National

संत नगर क्षेत्र की गलियों में निकले विधायक संजीव झा, लोगों का जाना हालPunjabkesari TV

12 days ago

'आपका एमएलए, आपके द्वार' अभियान कड़ी के तहत बुराड़ी विधानसभा में विधायक संजीव झा, संत नगर क्षेत्र की गलियों में निकले और करीब 50 गलियों में पदयात्रा करते हुए लोगों से उनका हाल-चाल जाना। इस मौके पर स्थानीय जनता में कुछ लोगों ने अपनी समस्याएं गिनवाईं तो कुछ लोगों ने पहले करवाए गए कामों के लिए धन्यवाद भी किया।  इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक संजीव झा ने विरोधी पार्टियों के द्वारा उनके खिलाफ निकाली जाने वाली यात्रा पर भी तंज कसते हुए कहा कि ये सभी राजनीतिक रैलियाँ है और चुनाव नजदीक आने पर इस तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं।