Thackeray Brothers Alliance BMC 2025: 20 साल बाद साथ Thackeray Brothers', Uddhav और Raj, हुआ गठबंधनPunjabkesari TV
1 hour ago ठाकरे ब्रदर्स ने मुंबई के वर्ली स्थित होटल ब्लू सी में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना यूबीटी और मनसे गठबंधन का औपचारिक एलान किया, दोनों ने एलान किया कि एक साथ बीएमसी चुनाव लडेंगे, 2026 बीएमसी चुनाव सहित 29 नगर निगम चुनाव होने है बीजेपी के खिलाफ दोनों भाई एक साथ चुनावी मंच पर खड़े होगें।