Delhi के Safdarjung Enclave में गिरा Mobile Tower, स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौलPunjabkesari TV
3 weeks ago राजधानी दिल्ली में रविवार तड़के सुबह आंधी और बारिश की वजह से सफदरजंग एन्क्लेव के B2 में मोबाइल टावर गिर गया... इस हादसे की वजह से लोगों में अफरा तफरी फैल गई है.... बता दें कि स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से इस मोबाइल टावर को लगाया गया था....