National

PM Modi China Visit: Galwan के बाद पहली बार चीन जाएंगे PM, Trump Tariff के बीच खास दौरा |SCO SummitPunjabkesari TV

7 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में... एक बेहद महत्वपूर्ण विदेश यात्रा पर... निकलने वाले हैं... जो दो पड़ावों जापान और चीन से होकर गुजरेगी... ये मौका है शंघाई सहयोग संगठन यानी (SCO) के शिखर सम्मेलन का... हालांकि जापान के साथ ये एक... द्विपक्षीय शिखर वार्ता है... लेकिन पूरी दुनिया की निगाहें... उनकी चीन यात्रा पर टिकी हैं... क्योंकि गलवान संघर्ष के बाद... पीएम मोदी की ये पहली चीन यात्रा होगी... और ये यात्रा ऐसे समय में हो रही है... जब वैश्विक राजनीति में.... कई समीकरण तेजी से बदल रहे हैं...