National

RSS Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख के बयान से Pm Modi परेशान! | PMO | Mohan Bhagwat's declaration on ModiPunjabkesari TV

10 hours ago

2014 से भारतीय राजनीति में एक नया अध्याय शुरू हुआ...;जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से केंद्र की सत्ता संभाली...तब से पार्टी के भीतर कुछ परंपराएं विकसित हुईं जिनमें सबसे अहम रही उम्र आधारित सेवानिवृत्ति की परंपरा...75 वर्ष की उम्र पार कर चुके नेताओं को सक्रिय राजनीति से धीरे धीरे बाहर किया जाने लगा.... बीजेपी के कई दिग्गज चेहरे इस मूक नीति के शिकार हुए जिन्हें या तो टिकट नहीं मिला या फिर जिम्मेदारियों से हटा दिया गया....अब ठीक इसी परंपरा को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की हालिया टिप्पणी ने सियासी हलकों में भूचाल ला दिया है...