National

Morena में जमीन विवाद को लेकर धांय-धांय चली गोलियां | Morena FiringPunjabkesari TV

2 years ago

दिनदहाड़े गोलियों की तड़तडहाट से मुरैना चंबल गुंज उठा... ठांय-ठायं गोलियां चलती रही... लाशें बिछती गई... लगातार 9 राउंड फायरिंग हुई... जिसमें 6 लोंगो की मौत हो गई... हिम्मत... जोश और ज्जबात ऐसा कि न तो इन्हें कानून का डर है और न ही अपने जान की फिक्र है... तस्वीरें ऐसी कि... देखकर हर किसी का रुह कांप उठेगा... ये तस्वीरें मध्यप्रदेश के मुरैना की है... एक तरफ मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की सुरक्षा को लेकर दम्भ भरते हैं... तो दसरी तरफ उनके ही राज्य में अपराधी इतने बैखौफ हैं कि दिनदहाड़े 9 राउंड फायरिंह करते हैं... जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग काल के गाल में समा जाते हैं... दरअसल लेपा गांव में हुआ यह मामला 10 साल पुरानी रंजिश का है... इस गोलीकांड के पीछे करीब 10 साल पुरानी जमीनी लड़ाई है... साल 2013 यानि 10 साल पहले मृतकों के परिवार के लोगों ने आरोपियों के परिजन की हत्या कर दी थी... जिसका बदला लेने आरोपी शुक्रवार को गांव पहुंचा और दिनदहाड़े लगातार 9 राउंड फायरिंग करते हुए 6 लोगों को मौत की नींद सुला दी