Holi vs Juma Namaz: होली के दिन जुमे की नमाज को लेकर दिल्ली के मुस्लिम समाज का बयानPunjabkesari TV
3 months ago राजधानी दिल्ली में होली के दिन पड़ रही, जुमे की नमाज जिसको लेकर कई सारी अफवाहें फैल रही है कि कोई दंगा हो सकता है उसी को लेकर दिल्ली के वसंत कुंज एनक्लेव के लोगों ने साफ किया कि जुमे की नमाज पढ़ने के बाद हम होली खेलेंगे क्योंकि हमारा देश गंगा-जमुना तहजीब के लिए जाना जाता है और हम सारे पर एक दूसरे के साथ मिलकर रहते हैं इसलिए हमें कोई दिक्कत नहीं है। बस लोग जो हैं वो अफवाह फैला रहें हैं और कोई डरने की जरूत नहीं है।