BJP 1st List for Bihar Election 2025: बिहार में बीजेपी की लिस्ट, विपक्ष क्यों सदमें में? | PM ModiPunjabkesari TV
2 hours ago बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल मची है...क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने विजयी अभियान की पहली झलक पेश कर दी है...71 कैंडिडेट्स की इस दमदार सूची में दिग्गज नेता और युवा चेहरे दोनों का बेहतरीन संगम देखने को मिला है..खास बात यह है कि पार्टी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर से मैदान में उतारकर अपनी रणनीति को और मजबूत कर दिया है...बिहार के हर कोने से चुने गए इन उम्मीदवारों में बीजेपी ने महिला सशक्तिकरण को भी बखूबी जगह दी है... जहां 9 अनुभवी महिला नेताओं को टिकट देकर पार्टी ने नया इतिहास रचने की तैयारी कर ली है...