Bihar election 2025: वोटर लिस्ट से कटेंगे तीन लाख नाम! ,बिहार चुनाव से पहले EC क्या करने वाला है?Punjabkesari TV
6 hours ago बिहार विधानसभा चुनाव के दंगल से ठीक पहले चुनाव आयोग ने मतदाता सूची की शुद्धता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक बेहद कड़ा और गहन कदम उठाया है... यह कदम है... विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR...इस प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची का पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर पुनरीक्षण किया जा रहा है... ताकि फर्जी, डुप्लीकेट और अयोग्य नामों को हटाकर चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और सही बनाया जा सके...लेकिन इसी प्रक्रिया के दौरान एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है.. अनुमान है कि मतदाता सूची से अब और करीब तीन लाख नाम कट सकते हैं...यह खबर बिहार के राजनीतिक और चुनावी परिदृश्य में नई हलचल पैदा कर रही है... चुनाव आयोग मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से नोटिस भेज रहा है.... जिसमें आवश्यक दस्तावेज और साक्ष्य जमा करने को कहा गया है...इस नोटिस के मिलने के बाद मतदाता के पास सात दिन का समय होगा...; जिसके बाद चुनाव अधिकारी अंतिम निर्णय लेंगे...;