Himachal Pradesh के 12 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया Red Alert, Solan में भारी बारिश से ढहा पुलPunjabkesari TV
1 year ago Himachal Pradesh में Solan जिले के Baddi में तेज बारिश और नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण एक पुल धंस गया है जिसके बाद बद्दी का Haryana और Chandigarh से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है.पुल पर पैदल आने-जाने वाले लोगों पर भी रोक लगा दी गई है,Baddi में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण बालन नदी उफान पर है।