National

Twin towers की तरह गिरेगी NBCC ग्रीन् व्यू सोसाइटी !Punjabkesari TV

1 year ago

नारेबाजी करते लोग, आंखों में गुूस्सा और बेबसी, प्रशासन की तरफ उम्मीद से देखती निगाहें और कुछ न कर पाने का गम। यह बेबसी अब एनबीसीसी ग्रीन व्यू सोसाइटी में फ्लैट खरीदने वालों की आंखों में देखने को मिल रही है। लाखों रुपए देने के बाद जब लोगों ने अपने सपने का आशियाना एनबीसीसी ग्रीन व्यू सोसाइटी में बनाया था तो उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि उन्हें एक दिन इस सरकारी एजेंसी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर न्याय की गुहार लगानी होगी। प्रशासन भी इन्हें न्याय दिलाने में मानों लचर हो गया है। इस सोसाइटी को आईआईटी टीम द्वारा असुरक्षित घोषित किए जाने के बाद प्रशासन ने एक महीने में मुआवजा राशि दिए जाने का आश्वासन तो दे दिया था, लेकिन आज तक यह लोग न तो एनबीसीसी से राशि ले पाए हैं और न ही प्रशासन इन्हेंं कोई दूसरे स्थान पर फ्लैट दिला पाया है। अब यह अपने घर से बेघर होकर किराए के मकानों में रह रहे हैं। बैंक की किश्तें भी लगातार जा रही हैं। वहीं, इस सोसाइटी को असुरक्षित घोषित किए जाने के बाद इने टवीन्स टावर की तरह ध्वस्त किए जाने के आदेश भी अब तक जारी नहीं हो सके हैं।