NCP's entry in Delhi elections, BJP's tension will increasePunjabkesari TV
11 months ago दिल्ली विधानसभी चुनाव का विगुल बज चुका है... सभी पार्टियां चुनावी पिच पर ताबड़तोड़ बैटिंग कर रही है... सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर चुकी है...वहीं अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी NCP.... महराष्ट्र में फतह करने के बाद दिल्ली मेँ अपना पैर जमाने की पूर्ण जोर कोशिश कर रही है....इसलिए NCP दिल्ली विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ रही है... राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अजित पवार की NCP ने 30 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदावर का ऐलान किया...दिल्ली में अजित के NCP के चुनाव लड़ने के बाद दिल्ली के सियासी रण में हहाकार मचा हुआ है...अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि महराष्ट्र में अ0जित पवार ने बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने के बाद दिल्ली में अकेले चुनाव क्यों लड़ रहे है... क्या अजित पवार बीजेपी से नाराज चल रहे है..चलिए इस वीडियों में जानने की कोशिश करेंगे की आखिर दिल्ली विधानसभा चुनाव में अजित पावर अकेले चुनाव क्यों लड़ रहे है..