National

Bihar NDA Seat Sharing: एनडीए में सीटों का गणित फिक्स!, कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा? Election 2025 BJPPunjabkesari TV

10 hours ago

बिहार विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में रह रहे सियासी मठाधीशों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं... तेज होना स्वाभाविक भी है... क्योंकि, अब एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है... जानकारी ऐसी है कि, बिहार एनडीए में सीट बंटवारा लगभग तय हो गया है... सूत्रों के अनुसार शुरुआती दौर की बातचीत संपन्न हुई है... पटना में बातचीत हो चुकी है... अब जल्द ही दिल्ली में बातचीत का अगला दौर शुरू होगा... एनडीए के लोकसभा चुनाव के फॉर्मूले के मुताबिक, ही एनडीए के सहयोगी दलों में टिकटों का बंटवारा होने की उम्मीद है... वीडियो पर जाएं...