Middle East Tensions : Netanyahu के Greater Israel वाले बयान पर मध्य पूर्व में क्यों मचा घमासान?Punjabkesari TV
1 hour ago दुनिया के सबसे विवादित और संवेदनशील क्षेत्र में एक बार फिर भू-राजनीतिक तूफान उठ खड़ा हुआ है... इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ‘ग्रेटर इजराइल’ की अवधारणा पर जो हालिया बयान दिया.... उसने मध्य पूर्व में पहले से ही तल्ख हालात को और भी गर्मा दिया है....इस बयान ने न केवल अरब और इस्लामी देशों की भावनाओं को झकझोरा है... बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक नई चेतावनी की घंटी बजा दी है...इस बयान को लेकर 31 अरब और मुस्लिम देशों ने मिलकर कड़ा विरोध जताया है...