UP Breaking News : Noida के Day-Care में 15 माह की बच्ची के साथ हैवानियत!, जांघ पर काटा | Sector 137Punjabkesari TV
2 hours ago यूपी में नोएडा के एक डे-केयर से एक ऐसी घटना सामने निकल कर आई है, जो आपको सतर्क करने करती है... जो आपको बताएगी कि, हैवानियत क्या होती है?... आप हैरान हो जाएंगे... ग्रेटर नोएडा सेक्टर 137 की पारस टिएरा सोसाइटी के एक डे-केयर यानी प्ले स्कूल में 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने निकल कर आया है... आरोपी मेड जिसका नाम सोनाली है वो सीसीटीवी वीडियो में मासूम बच्ची को थप्पड़ मारते, प्लास्टिक बेल्ट से पीटते, जमीन पर पटकते और दीवार से मारते नजर आ रही है... वीडियो पर जाएं...