National

India Pak Tension: बलोच नेता मीर यार का India को पत्र,CPEC से क्यों बताया खतरा?| China | BalochistanPunjabkesari TV

1 hour ago

नववर्ष 2026 के अवसर पर भारत को एक अहम संदेश मिला है, जो पाकिस्तान की सरकार से नहीं बल्कि बलूचिस्तान के प्रमुख बलोच नेता मीर यार बलोच की ओर से आया है. इस खुले पत्र में उन्होंने भारत सरकार और 140 करोड़ भारतीयों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए भारत-बलूचिस्तान के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों को रेखांकित किया है. पत्र में आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति और ऑपरेशन सिंदूर की खुलकर सराहना की गई है। साथ ही चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) को लेकर गंभीर चेतावनी भी दी गई है। मीर यार बलोच का यह पत्र दक्षिण एशिया की बदलती भू-राजनीति में भारत की भूमिका को लेकर कई अहम सवाल खड़े करता है.