Bihar Election 2025:बिहार में वक्फ कानून पर बवाल,Muslims का चहेता कौन?|Waqf Board|Nitish Kumar| RJDPunjabkesari TV
11 hours ago बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही सियासी तापमान तेजी से बढ़ने लगा है...; हर दल अपने-अपने समीकरण साधने में जुट गया है...;खासकर मुस्लिम वोट बैंक को लेकर बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच सियासी खींचतान तेज हो गई है... लगभग 18 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले बिहार में करीब 48 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में हैं... यही वजह है कि सभी दल इन वोटों को अपने पाले में खींचने की रणनीति पर काम कर रहे हैं...