National

India Alliance on EC: CEC के विरुद्ध, विपक्ष का युद्ध, महाभियोग की तैयारी,INDIA गठबंधन का बड़ा दांव!Punjabkesari TV

1 hour ago

अब इस बैठक के बाद सूत्रों के हवाले से ये खबर निकल कर सामने आई है कि, विपक्ष CEC के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है... हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, विपक्ष ये महाभियोग प्रस्ताव चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार के खिलाफ कब लाता है?... क्योंकि, आज 18 तारीख हो गई है और 21 तारीख तक संसद का मॉनसून सत्र है... क्या इन 3 से 4 दिनों के भीतर विपक्ष संसद में चुनाव आयोग के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ले आएगा?... ये पॉसिबल होगा?... वीडियो पर जाएं...