National

Pakistan Condom Crisis : पाकिस्तान में क्यों छाया कंडोम संकट? IMF से क्यों भीख मांग रहा पाक ?Punjabkesari TV

1 hour ago

पाकिस्तान में क्या एक नया कंडोम और गर्भनिरोधक संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि IMF ने इन पर लगने वाला 18% GST हटाने से इनकार कर दिया है.यह संकट कहां पाकिस्तान में देखने को मिल रहा है, जहां महंगाई, गरीबी और कर्ज़ पहले से चरम पर हैं.यह फैसला कब लिया गया जब पाकिस्तान IMF के मौजूदा बेलआउट प्रोग्राम के बीच फंसा हुआ है.इससे आम पाकिस्तानी नागरिक, खासकर महिलाएं और निम्न आय वर्ग के लोग प्रभावित होंगे.अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से टैक्स में राहत न मिलने से जनसंख्या नियंत्रण, स्वास्थ्य और आर्थिक हालात और बिगड़ सकते हैं.