India-Pakistan Conflict: पाकिस्तान में गोला-बारूद का संकट, जंग छिड़ी तो 96 घंटे में हो जाएगा खत्म !Punjabkesari TV
3 hours ago भारत और पाकिस्तान दोनों जंग के मुहाने पर हैं. अगर दोनों देशों के बीच जंग होती है, तो किसके पास कितनी सैन्य क्षमता है कि वह इस जंग को लंबे समय तक लड़ सके. पाकिस्तान इस जंग को कितनी देर तक लड़ सकता है.. युद्ध जैसे हालातों के बीच कई तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं.. जानकारी में बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पास अगर जंग होती है, तो उसके पास सिर्फ चार दिन का गोला-बारूद बचा हुआ है..