Pahalgam Terror Attack: पहलगाम का बदला, India की धमकी, PoK में Launch Pad से भागे आतंकी! | Latest PMPunjabkesari TV
2 hours ago पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार लगातार एक्शन मोड में है... जिसके चलते पाकिस्तानी सरकार में डर का माहौल है... सिर्फ पाकिस्तान सरकार में ही नहीं बल्कि अब भारत की ताकत का खौफ पीओके में भी नजर आने लगा है... एक तरफ जहां डरे-सहमे पाकिस्तानी लीडर्स भारत को गीदड़भभकी दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी घबराहट भी साफ-साफ नजर आ रही है... खबर है कि, डर के मारे पाकिस्तान POK में लॉन्चर पैड से आतंकियों को हटाने में लग गया है... एक तरफ जहां पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ की जुबान डर के मारे थर्राते हुए कह रही है कि, सावधान हो जाइए... पाकिस्तान हम पर कभी भी हमला कर सकता है... तो वहीं दूसरी तरफ पीओके से आंतवादी गायब होने लगे हैं... कहीं न कहीं अपनी जान बचाते फिर रहे हैं... क्योंकि, इस वक्त भारत एकदम एक्शन मोड में नजर आ रहा है... 29 अप्रैल को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय मीटिंग हुई है... जिसमें एनएसए अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस अनिल चौहान मौजूद रहे हैं... ये उच्च स्तरीय बैठकें बता रही हैं कि, पाकिस्तान से टेंशन के बीच कुछ तो बड़ा होने वाला है... और ये बात शायद पाकिस्तान परस्त पीओके के आतंकवादी भी खूब अच्छी तरीके से समझ रहे हैं... इसलिए, वो पीओके छोड़कर फुदुर-फुदुर भाग रहे हैं...