Asim Munir Daughter Marriage: आसिम मुनीर ने की भतीजे के साथ बेटी की शादी,कौन हुआ शामिल ? | PakistanPunjabkesari TV
19 hours ago पाकिस्तानी पत्रकारों ने पुष्टि की है कि असीम मुनीर ने अपने भाई के बेटे से अपनी बेटी का निकाह करवाया है .पाकिस्तान के पत्रकार जाहिद गिश्कोरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए जिसमें उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा है कि असीम मुनीर ने अपनी बेटी की शादी अपने ही परिवार में किया है. फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अपनी बेटी की शादी अपने भाई कासिम मुनीर के बेटे से करवा दी है. जिसके बाद सवाल खड़ा हुआ कि आसिम मुनीर का भतीजा कौन है.