Pakistan Nuclear Weapons Report: 'पाकिस्तान के परमाणु हथियार दुनिया के लिए खतरा', खुलासे से हड़कंपPunjabkesari TV
1 hour ago 16 जून 2001 को स्लोवेनिया के ब्रडो कैसल में अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश से रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली मुलाकात की, और चर्चा के दौरान पाकिस्तान को लेकर चिंता जताई थी, जिसकी ट्रांसक्रिप्ट का खुलासा हुआ जिसने कई चौंकाने वाली बातों को उजागर किया है पुतिन ने पाकिस्तान के एटमी हथियार को दुनिया के लिए खतरा बताया था खासतौर से भारत के लिए।