India Pkistan Tension: पाकिस्तान ने फिर उगला जहर, China के साथ मिलकर रच रहा साजिश | SAARC SummitPunjabkesari TV
6 hours ago सार्क को लेकर पाकिस्तान बौखलाया गया है, पाकिस्तान कि ये बौखलाहट भारत के लिए जहर उगल रही है, दरअसल पाकिस्तान ने बयान दिया है कि भारत सार्क समिट करने से रोक रहा है, इस पर पाकिस्तान भारत को सार्क से हटा कर चीन और बांग्लादेश के साथ नया गुट बनाना चाहता है जिसके लिए बांग्लादेश ने सहमति जताई है लेकिन दक्षिण एशिया में भारत सक्रिय भूमिका और अडिग भूमिका को देखते है ऐसा कर पाना शायद ही सम्भव हो सके।