National

डॉक्टरों ने कर दिया कमाल! इंसान की Body में लगाई सुअर की Kidney. बिल्कुल अच्छे से कर रही है कामPunjabkesari TV

8 months ago

किडनी शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। अपशिष्ट पदार्थों यानी Waste materials को शरीर से बाहर निकालने से लेकर खून को साफ करने का भी काम किडनी ही करती है इसलिए किडनी का सही तरीके से काम करना काफी जरूरी होता है। जिन लोगों की किडनी सही से काम नहीं करती या फेल हो जाती है, उन लोगों का किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता है। किडनी ट्रांसप्लांट के मामले में हाल ही में अमेरिका के न्यू यॉर्क से एक अजीब मामला सामने आया है। दरअसल, डॉक्टर्स ने एक व्यक्ति को सुअर की किडनी लगाई गई है और वह अच्छे से काम भी कर रही है। डॉक्टर्स का मानना है कि अगर किडनी ने सही से काम किया तो दुनिया एनिमल-ह्यूमन ट्रांसप्लांट के और करीब आ जाएगी। एनवाईयू लैंगोन हेल्थ के सर्जनों ने इस सर्जरी को 14 जुलाई 2023 को किया था। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सितंबर के मध्य तक वे लोग इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।