PM Modi Malda Rally: West Bengal Election से पहले TMC पर गरजे PM मोदी, Mamata की बढ़ी टेंशन | BJPPunjabkesari TV
49 minutes ago PM Modi Malda Rally:पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले...; सियासी तापमान अचानक तेज़ हो गया है...; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदा और.. सिंगूर की रैलियों ने साफ कर दिया है कि...; बीजेपी अब पूरी ताकत के साथ...; बंगाल के चुनावी मैदान में उतर चुकी है...; ऐसे में एक तरफ जहां बीजेपी घुसपैठ, कानून-व्यवस्था और... विकास को मुद्दा बना रही है... तो दूसरी ओर टीएमसी इसे चुनावी डर की राजनीति बता रही है...; ऐसे में यहां ये सवाल उठ रहा है कि... पश्चिम बंगाल का 2026 विधानसभा चुनाव... सिर्फ सत्ता परिवर्तन की लड़ाई रहेगा... या फिर ये घुसपैठ, विकास और केंद्र–राज्य टकराव का जनमत संग्रह बन जाएगा..