Delhi में PM Modi के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 6 लोग गिरफ्तार | PM Modi Poster | DelhiPunjabkesari TV
2 years ago राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर WAR को लेकर सियासत गरमा गई है... वहीं इस विवादित पोस्टर पर दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में है... इस मामले में अभी तक पुलिस ने 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की हैं... जिसमें से 36 एफआईआर प्रधानमंत्री मोदी के विवादित पोस्टर को लेकर दर्ज की गई हैं... और छह लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है... इसमें डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं... दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन पोस्टर्स में प्रिटिंग प्रेस की भी डिटेल्स नहीं थी जोकि नियमों का उल्लंघन है... जिसको लेकर बड़ी मात्रा में एफआईआर दर्ज और गिरफ्तारी की गई... वहीं स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकलते समय एक वैन को रोका गया... जिसमें 10 हजार से ज्यादा पोस्टर जब्त किए गए...