National

BSP का Muslim दांव!, Hot Seats पर क्यों घबराया ‘INDIA’ | Lok Sabha Election 2024 | UP Politics | BJPPunjabkesari TV

1 month ago

महज भारत एक ऐसा देश जहां छोटे से बड़े हर एक चुनाव में राजनीतिक पार्टियां अपना कैंडिडेट, जाति, धर्म, लिंग, फलाना-ढिमका देखकर उतारतीं हैं... इस बार के आम चुनावों में भी ऐसा ही हो रहा है... सोचिए, ये तब हो रहा है, जब हम 21वीं सदी में जी रहे हैं... अतीत की बातें क्या रही होंगी... अंदाजा भी लगाना मुश्किल है... इस वक्त हर क्षेत्रीय पार्टी से लेकर राष्ट्रीय पार्टी तक राजनीतिक होड़ में शामिल है... पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं... देशभर में हर कोई अपने हिसाब से अपने सियासी समीकरण साध रहा है... आम चुनावों से ठीक पहले बिहार में एनडीए का हिस्सा बनी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू ने भी अपने हिस्से के 16 के 16 कैंडिडेट बिहार आम चुनाव के रण में उतार दिए हैं... नीतीश ने 4 नए चेहरों पर दांव खेला है... जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह को मुंगेर, बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन को शिवहर, भागलपुर से अजय मंडल को टिकट दिया गया है... 16 प्रत्याशियों में 6 ओबीसी, 5 अति पिछड़ा वर्ग, एक महादलित, एक मुस्लिम, और तीन स्वर्ण समुदाय से हैं... साथ ही दो महिला उम्मीदवार भी हैं... बिहार एनडीए के बंटवारे में जेडीयू को 16 ही सीटें मिली थीं...