Iran Protest: ईरान की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों का हुजूम, बीच में कूदे Trump, Khamenei की विदाई तय!Punjabkesari TV
14 hours ago Iran Protest: ईरान की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों का हुजूम, बीच में कूदे Trump, Khamenei की विदाई तय!
#iranwar #khamneivsreja #iraniagressiveinkhamneigovt #latestnews
मंहगाई की मार झेल रहे ईरान के हालात और खराब हो चले है 8 जनवरी की रात को निर्वासित राजा युवराज रेजा पहलवी ने ईरान की जनता को सड़को पर उतरने की अपील की और आग भड़क गई, ईरान के 100 से ज्यादा शहरों में प्रदर्शन फैल चुका है इस हिंसा में 45 लोग मारे गए जिनमें 8 बच्चे भी शामिल है एक पुलिस अधिकारी की चाकू मार कर हत्या होने पर पुलिस ने 2,270 लोगों को हिरासत में ले लिया है लोग खामेनेई को हटाकर युवराज रेजा को सत्ता सौंपने के लिए लोगों की मांग तेज होने लगी है।