Diwali से पहले तेजी से बढ़े Onion के दाम, Punjab Government ने दी राहत, सस्ता किया प्याज | Bhagwant MannPunjabkesari TV
2 years ago देशभर में Festivals के दिनों में Onion की कीमतें आसमान पहुंच गई हैं. मंडियों में प्याज लगभग 70 से 75 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. इसे देखते हुए Punjab Government ने यह फैसला लिया है कि Panjab की Vegetable Markets में 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेचा जाएगा. सोमवार को Jalandhara की Maksuda Mandi में इसकी शुरुआत की गई. Central government द्वारा NCCF (National Cooperative Consumer Federation) द्वारा लोगों को ये सहूलियत दी जा रही है.