Russia Ukraine War: Putin-Trump के बीच बातचीत,क्या रूस-यूक्रेन युद्ध होगा समाप्त?| AmericaPunjabkesari TV
4 hours ago रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत हुई है...ये बातचीत से अंन्तराष्ट्रीय राजनीति का ध्यान फिर एक बार अपनी ओर केंद्रित कर लिया है... सवाल यह है कि क्या एक घंटे तक चली इस बातचीत से रूस –युक्रेन युद्ध का कोई समाधान निकलेगा.. आखिर युक्रेन युद्ध को लेकर रूस के राष्ट्रपति ने ट्रंप से क्या कहा?.. इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच मिडिल ईस्ट में चल रहे तनाव को लेकर क्या बातचीत हुई.. चलिए इस वीडियो में इन सभी बिंदुओं पर सिलसिलेवार तरीके से समझते है...;