Rahul Gandhi Hydrogen Bomb : राहुल का हाइड्रोजन बम, कौन होने वाला है बेदम? Bihar Voter Adhikar YatraPunjabkesari TV
5 hours ago कथित वोट चोरी का एटम बम फोड़ने के बाद अब राहुल गांधी जब हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कर रहे हैं, तब हम आपको ये समझाते हैं कि, हाइड्रोजन बम आखिर, होता क्या है?... पहले तो ये समझिए कि, एटम और हाइड्रोजन बम को समूल मानवीय विनाश का हथियार माना जाता है... लेकिन, एटम बम की तुलना में हाइड्रोजन बन एक हजार गुना ज्यादा शक्तिशाली होता है... तो अब सवाल है कि, राहुल जो राजनीति में हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले हैं, क्या वो हजार गुना ज्यादा शक्तिशाली होने वाला है?... राहुल का इशारा आखिर है किस तरफ?... वीडियो पर जाएं...