National

बदमाशों ने Umesh Pal की हत्या क्यों की?, विधायक Raju Pal मर्डर कांड की Inside StoryPunjabkesari TV

2 years ago

शुक्रवार शाम करीब 6 बजे का वक्त था... और जगह थी संगम नगरी प्रयागराज... बसपा विधायक राजू पाल हत्या कांड के गवाह उमेश पाल प्रयागराज कोर्ट में गवाही देकर वापस घर लौट रहे थे... सूर्य ढलान पर था... और बदमाश घात लगाए बैठे थे... जैसे ही उमेश पाल की कार घर के पास पहुंचती है तो गनर कार का दरवाजा खोलता है.. उसी वक्त बदमाश अंधाधुंध फायरिंग कर देते हैं और बम से धुंआ- धुंआ कर देते हैं... बदमाशों के इस हमले में गवाह उमेश पाल और एक गनर की मौत हो जाती है... जबकि दूसरा गनर गंभीर रूप से घायल हो जाता है... जिसे अस्पताल में भर्ती कराया जाता है...