National

Remote EVM: Election Commission ने सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ की बैठक, Remote EVM का दिया DemoPunjabkesari TV

1 year ago

आज 16 जनवरी को भारत के चुनाव आयोग ने  रिमोट EVM का डेमो दिखाने और उस पर विस्तार में चर्चा करने के लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है। चुनाव आयोग ने RVM यानी रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का डेमो दिखाने के लिए देश के 65 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया। RVM की मदद से घर से दूर किसी दूसरे शहर और राज्य में रहने वाले वोटर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि  उन्हें  वोट डालने के लिए अपने शहर या घर नहीं आना पड़ेगा , वो देश के किसी भी कोने से अपना वोट डाल सकेंगे।