Delhi में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई, जगह-जगह Waterlogging और भारी Traffic Jam | IMD AlertPunjabkesari TV
3 months ago कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद आज दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई। इस बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि एक तरफ जहां बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई तो वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर लोगों के लिए आफत बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या फिर से खड़ी हो गई है। दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सड़कों पर जाम की स्थिति भी देखी जा रही है।