Bihar Election 2025: Bihar NDA Seat Sharing पर Manjhi- Kushwaha नाराज, India Alliance में भी पेंच!Punjabkesari TV
1 hour ago बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का बिगुल बज चुका है. 6 तारीख को पहले चरण की वोटिंग होगी तो वहीं 11 तारीख को दुसरे चरण का मतदान होना है. 14 तारीख को चुनावी परिणाम सामने आएगा.. ऐसे में बिहार के किले को फतह करने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है... एक तरफ NDA है तो दुसरी तरफ महागठबंधन... मामला अब पूरा सीट शेयरिंग पर जाकर फंस चुका है... भले ही कल शाम को NDA ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया... लेकिन गठबंधन में बगावत तेज हो गई है... इस सीट शेरयिंग के फॉर्मूले से उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी नाराज चल रहे हैं... मांझी ने तो ये तक कह दिया कि हमें सिर्फ 6 सीट देकर उन्होंने हमारी अहमियत कम आंकी है. इसकी खामियाजा NDA को भुगतनी पड़ सकती है.