Russia-Ukraine War : Putin के निशाने पर यूक्रेन के शहर,क्या अमेरिका करेगा रूस पर हमला? | TrumpPunjabkesari TV
6 hours ago रूस ने 12 जुलाई को यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया...यह हमला न केवल सैन्य रणनीति का नया अध्याय लिखता है...बल्कि मानवता की संवेदनशीलता पर गहराई से सवाल खड़े करता है...पश्चिमी यूक्रेन के शहरों पर यह हमला उनकी रक्षात्मक क्षमताओं को परखने के साथ साथ वैश्विक शांति के मानदंडों को भी चुनौती देता है...रूस ने इस हमले में अपनी शक्ति का प्रभावशाली प्रदर्शन किया चारों ओर से नियंत्रित सामरिक बलों का इस्तेमाल किया गया...;