National

USA द्वारा Ukraine को Cluster Bombs देने पर Putin ने दे दी Warning कहा, 'हमारे पास भंडार पड़े हैं'Punjabkesari TV

9 months ago

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को 17 महीने पूरे होने वाले हैं। लेकिन अभी इस युद्ध के समाप्त होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे। एक तरफ रूस पूरी आक्रोशित है तो दूसरी तरफ पश्चिमी देश यूक्रेन को पीछे हटने नहीं दे रहे और लगातार हथियार सप्लाई कर रहे हैं। इस युद्ध में अब तक रूस का कम और यूक्रेन का बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है। अब आने वाले कुछ समय में यह युद्ध और भी खतरनाक मोड़ लेने वाला है। दरअसल अमेरिका ने यूक्रेन को इस युद्ध में बने रहने के लिए क्लस्टर बम देने का फैसला किया है। यूक्रेन भी काफी लंबे समय से क्लस्टर बम की मांग कर रहा था। क्लस्टर बम के बारे में सुनकर यूक्रेन और रूस के लोगों में खौफ की लहर दौड़ गई है। इस बम के इस्तेमाल से सैनिकों को तो नुकसान होता ही है लेकिन आम नागरिक भी इसकी चपेट में आ जाते हैं।