National

Russia Attack On Ukraine: रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा हमला, Kyiv पर बरसाए 805 Missiles, 13 DronePunjabkesari TV

2 hours ago

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग... लगातार नए मोड़ ले रही है... फरवरी 2022 से शुरू हुए इस युद्ध को... तीन साल से अधिक हो चुके है... लेकिन हालात अभी भी सामान्य होने के बजाय... और अधिक जटिल होते जा रहे है... इसी कड़ी में रूस ने यूक्रेन पर... अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है... रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाते हुए... ड्रोन और मिसाइलों से प्रलयकारी हमला किया है...