National

Viral: बाल-बाल बचे संत Premanand Ji Maharaj, पदयात्रा के दौरान गिरने लगा ट्रस, मची अफरा-तफरी | UPPunjabkesari TV

1 day ago

मथुरा के वृंदावन में बुधवार को संत प्रेमानंद महाराज एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए। पदयात्रा के दौरान स्वागत के लिए लगाए गए लोहे के भारी ट्रस का हिस्सा अचानक उनके ऊपर गिरने लगा। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रस को गिरने से पहले ही पकड़ लिया।