100 YEARS OF RSS: 'हर गांव, हर बस्ती, हर-घर' में विचारधारा पहुंचाने के लिए संघ का बड़ा प्लान!|BJPPunjabkesari TV
1 day ago संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा हैं.. राष्ट्रवादी संगठन देशभर में हिंदू सम्मेलनों के जरिए चाहता है कि अपने सौ वर्ष पूरे होने पर संघ अपने मूल विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाए.. संघ के इन आयोजनों की भव्यता इस बात से समझी जा सकती है कि संघ करीब 1 लाख ऐसे आयोजन करेंगा.. इसके लिए संघ बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रहा हैं.. स्वयंसेवक संघ ने दिल्ली में अपने कार्यालय केशव कुंज में इस पर जानकारी दी है..