क्या वाकई में बांग्लादेश में सत्यजीत रे का घर तोड़ा गया? Filmmaker Satyajit Ray Home | Bangladesh PMPunjabkesari TV
5 hours ago अभी करीब एक हफ्ता पीछे एक खबर ने बड़ा तूल पकड़ा था... खबर थी कि, बांग्लादेश की अंतरिम मोहम्मद युनुस सरकार मशहूर फिल्मकार सत्यजीत रे के सौ साल से भी ज्यादा पुराने एक पुश्तैनी घर को ढहा रही है... अब इस पूरे मुद्दे को लेकर कई सवाल गंभीर हो गए हैं कि, जो इमारत ढहाई जा रही है, क्या वो वाकई में सत्यजीत रे के पूर्वजों की ही है या फिर किसी और की?... खंडहर पड़ी ये इमारत कब से लावारिस हालत में है?... सवाल उठा है कि, इसका मालिकाना हक किसके पास था?... आइए, इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं...