Israel Attack on Doha Qatar: Netanyahu पर आगबबूला Salman, Saudi Parliament में बड़ा ऐलान | Hamas USAPunjabkesari TV
1 hour ago सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने बीते बुधवार यानी 10 सितंबर को कहा कि, “कतर की राजधानी दोहा में हमास नेतृत्व पर इजरायल द्वारा किए गए हमले के जवाब में जो भी कदम कतर उठाता है, उसमें सऊदी अरब बिना शर्त उसके साथ खड़ा है.”... इतना ही नहीं, शूरा परिषद की वार्षिक बैठक में बोलते हुए, सऊदी अरब के कार्यकारी शासक मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि, “इज़राइली हमले के लिए अरब, इस्लामी और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया की आवश्यकता है.”... वीडियो पर जाएं...