Pahalgam Terror Attack: Seema Haider निकली Pakistan Army Agent!, एक तस्वीर से बड़ा खुलासा |Punjabkesari TV
2 hours ago पाकिस्तान इन दिनों भारत में चर्चा में बना हुआ है.. आतंकी साजिश रचने वाले मुल्क के चर्चा में बने रहने के कई नकारात्मक कारण हैं.. लेकिन इस समय पाकिस्तान की सीमा हैदर चर्चा में बनी हुई है.. सीमा हैदर को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.. जिसमें सीमा हैदर आर्मी यूनिफॉर्म में दिख रही है.. सीमा हैदर के आर्मी ड्रेस में होने की इस पोस्ट ने अब कई सवाल खड़े कर दिए हैं.. क्या सीमा हैदर पाकिस्तानी आर्मी में शामिल है.. क्या सीमा हैदर को भारत में जासूसी के लिए भेजा गया है.. इन सब सवालों के जवाब मिलने अभी बाकी हैं..