MCD Election में सिखों को नोटा का बटन दबाने की अपीलPunjabkesari TV
2 years ago दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनज़र चुनावी सिख संगठनों द्वारा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों पर सिखों को राजनीति में दरकिनार करने की साज़िश का आरोप लगाया है। अलायंस ऑफ सिख ऑर्गेनाइजेशन और सिख अवेयरनेस कांफ्रेंस में सोसायटी ने ऐलान किया है कि राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ नाराज़गी जताने के लिए दिल्ली के सिखों को निगम चुनावों के दौरान नोटा पर वोट डालने के लिए उच्च स्तर पर मुहीम चलाई जाएगी। उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में दिल्ली नगर चुनाव में कुल 250 वार्ड में भाजपा द्वारा 7, 'आप' द्वारा 6 और कांग्रेस ने सिर्फ 5 सिखों को टिकट दी है जबकि सिखों को कम से कम 25 सीटें देनी चाहिए थी इसलिए दिल्ली में सिखों को नोटा पर वोट डालने की मुहिम चलाई जाएगी। ये मुहीम सोशल मीडिया, पेम्पलेट और दिल्ली के सिख नेताओं के साथ मिलकर चलाई जाएगी।