National

Bangladesh Violence: ISKCON की बांग्लादेशी हिंदुओं को सलाह, भगवा ना पहनें, पोछ दे तिलक | Hindu ProtestPunjabkesari TV

10 months ago

"भगवा रंग से बचें, तुलसी की माला छिपाएं, तिलक पोंछें और सिर ढके" यही सलाह इस्कॉन कोलकाता ने बांग्लादेश में अपने सहयोगियों और अनुयायियों को दी है. जिस तिलक और तुलसी माला से इस्कॉन भिक्षुकों और अनुयायियों की पहचान है. उन्हें उसे ही छिपाने को मजबूर होना पड़ रहा है. ताकि पड़ोसी देश में मौजूदा अशांति में चल रहे संघर्ष से वे बच सकें. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों और इस्कॉन भिक्षुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.