National

Bihar Election 2025: आखिर कब तक होगा बिहार में सीटों का बटवारा? | NDA | congress | RJD | JDUPunjabkesari TV

11 hours ago

बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव के बिगुल बज चुके हैं और सियासी गलियारों में अब बवाल मचा हुआ है... 2025 के इस महायुद्ध में देश के सबसे बड़े और गतिशील राज्य की जनता के दिल-दिमाग पर हर दल की नज़र टिकी है... इस बार बिहार की राजनीति दो बड़े गठबंधनों के बीच सियासी रणक्षेत्र बन चुकी है... एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA), तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाला महागठबंधन... जिसे अब INDIA गठबंधन के नाम से जाना जाता है...दोनों गठबंधनों ने चुनावी पारा हाई कर दिया है और फिल्ड पर अपने-अपने बड़े नेताओं को उतारकर जनता को लुभाने की पुरजोर कोशिश में जुटे हैं...