Lucknow Airport पर बड़ा हादसा टला, Landing के दौरान हज यात्रियों के विमान में आई तकनीकी खराबी | UPPunjabkesari TV
2 weeks ago लखनऊ एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सऊदी अरब से आए एक विमान के पहिए से अचानक चिंगारी और धुआं उठने लगा। विमान SV 3112 रात 10:45 बजे जेद्दा से रवाना हुआ था। हज यात्रा पूरी कर चुके 250 यात्रियों को लेकर यह विमान सऊदी अरब से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचा था। जैसे ही विमान टैक्सी-वे पर बढ़ रहा था तब बाएं पहिए से धुआं और चिंगारी निकलती दिखी जिससे पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाई।