National

Surat में गणेश उत्सव पर किसने की पत्थरबाजी? 50 गिरफ्तार, अब आगे क्या? | Surat Ganesh pandal attackPunjabkesari TV

1 year ago

भारत हिंदू बहुसंख्यक आबादी वाला देश है...लेकिन भारत में धार्मिक स्वतंत्रता सभी धर्मों को सम्मान है...ऐसे में क्या वजह है कि भारत के अंदर धार्मिक तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है.. ऐसा क्या है जो दूसरे धर्म के त्योहारों को लेकर असहिष्णुता इतनी बढ़ रही है...पिछले कुछ दिनों में देशभर में इन घटनाओं में तेजी आई है...ऐसा ही मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है... यहां गणेश चतुर्थी के दिन एक पांडाल पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की... जिसके बाद इस इलाके में तनावपूर्ण हालात हो गए...