Weather Update: कहीं मौसम की मौज, कहीं सैकड़ों मौत! | IMD Alert | Heavy Rain | Storm | Delhi-NCR, UPPunjabkesari TV
2 weeks ago देश के कई राज्यों खासकर दक्षिण भारत में एक तरफ जहां बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई है... तो वहीं दूसरी तरफ आंधी-बारिश-तूफान का कहर भी देखने को मिला है... बीते बृहस्पतिवार की शाम यूपी में अवध क्षेत्र में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के लिए परेशानी खड़ी कर दी... वहीं बाराबंकी में टिन शेड, दीवार और पेड़ गिरने से चपेट में आए पांच लोगों की मौत हो गई... जबकि, छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए... अयोध्या में भी अलग-अलग हादसों में पांच महिलाओं ने दम तोड़ दिया... इस दौरान तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए... पेड़ गिरने से अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया... कई स्थानों पर पोल गिरने से बिजली गुल हो गई... गेहूं और आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है... तो वहीं, अयोध्या की ही कुछ जगहों पर बीती 17 अप्रैल की बारिश खूब पसंद आई है...